मंगलवार को जमुई सिविल सर्जन डाॅ.महेंद्र प्रताप रेफरल अस्पताल झाझा पहुॅचकर एएनएम के साथ कई बिंदुओं को लेकर बैठक की।जिसमें गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य जांच,बच्चे और मां के टीकाकरण,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान,एनसीडी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।बैठक के बाद सीएस ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों का बीपी कैसे नापा जाता है इसकी जानकारी मौके पर नियुक्त एएनएम से लिया।उसके बाद उन्होनें लेबर रूम,महिला पुरूष मरीज के बेड सहित दवा से संबंधित जानकारी साथ में चल रहे चिकित्सा प्रभारी डाॅ.अरूण कुमार एवं प्रबंधक सुभाषचंद्र से लिया।वही अस्पताल परिसर में मकान के क्षतिग्रस्त प्लास्टर पर सीएस ने कहा कि इसके लिये सरकार और भवन निर्माण कार्यालय को पत्र भेजा गया।वही मरीज को मीनू के हिसाब से नाश्ता नही मिलने पर उन्होने चिकित्सा प्रभारी से मामले को गंभीरता से लेने के लिये कहा।कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम को लेकर उन्होनें कहा कि अस्पताल में चार अतिरिक्त बेड है जहां आॅक्सीजन की पूरी व्यवस्था है ताकि वायरस से ग्रस्ति मरीज को समुचित सुविधा मिल सके इसकी तैयारी कर ली गई है।वही अस्पताल में कई चीजों की घोर कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि जो भी कमी है उसे दूर कर दिया जायेगा।मौके पर बीसीएम पंकज कुमार,डाॅ.सदाब अहमद,डाॅ.प्रियदर्शी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
Posted inBihar