[5:04 PM, 4/18/2023] +91 97522 29936: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज अनिश्चितकालीन हड़ताल का शुभारंभ संगीत जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र यदुवंशी के आह्वान पर जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 4 से आरंभ किया जिसमें प्रथम दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर श्री संतोष पाटिल एवं श्रीमती अंकिता साहू बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल तीन प्रमुख मांगों पर आधारित है जिसमें प्रथम मांग नियमितीकरण द्वितीय मांग निष्कासित कर्मचारियों की बहाली एवं तृतीय मांग जिन साथियों पर पिछली हड़ताल के दौरान पुलिस कार्रवाई की गई है वह वापस लेना शामिल है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रवक्ता श्याम शर्मा ने बताया कि हड़ताल से टीकाकरण, टीबी की जांच मलेरिया की जांच बच्चों की स्क्रीनिंग, उचित बच्चों का उपचार कुपोषित बच्चों का उपचार बीपी शुगर की जांच गर्भवती महिलाओं की जांच परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रभावित होंगे हड़ताल शासन द्वारा लिखित आदेश मिलने तक जारी रहेगी जारी रहेगी
Posted inMadhya Pradesh