देवा दी देव महादेव की नगरी संत शिरोमणि भूरा भगत की तपोभूमि पचमढ़ी नगर में अखिल भारतीय कतिया समाज का परिचय सम्मेलन एवं निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह महायज्ञ22 23 अप्रैल ग्रीन हाउस कैंट बस स्टैंड के सामने पचमढ़ी में ऐतिहासिक रूप से आयोजित करने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है इसी तारतम्य में पचमढ़ी नगर अध्यक्ष नगर समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया सुरेंद्र कुमार मुकेश कुमार बान ने संयुक्त रूप से बताया पचमढ़ी नगर में जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसमें हजारों लोगों की शामिल होने की संभावना है और समाज के लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है आपने समाज के समस्त नागरिक बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है
Posted inMadhya Pradesh