8.5लाख की लागत से बनने वाला स्टॉप डेम बना गुणवत्ता हीन ,,,,,,एंकर 8.5, लाख की लागत से बनने वाला स्टॉप डेम बना गुणवत्ता हीन मामला जनपद पंचायत बाबई चीचली जिला नरसिंहपुर का है जहां ग्राम पंचायत देवरी (झामर ) मैं वाटर सेट निर्माण एजेंसी के द्वारा बनाया गया चेक डैम जिसकी वीडियो फर्स्ट से लास्ट तक आप खबर के माध्यम से देख रहे हैं जिस संबंध में संबंधित इंजीनियर चोखे लाल जी से भी न्यूज इंडिया 24 रिपोर्टर के द्वारा पूर्व में निर्माण कार्य के दौरान बीच में चर्चा की गई लेकिन कार्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया स्टॉप डेम में फुल कंक्रीट सीमेंट गिट्टी का कार्य होना था जिसमें बीच में सीमेंट की खाली बोरियों में मिट्टी भर के स्टॉप डेम के बीच में भर दी गई जिससे कंक्रीट में कम लागत आ सके इस तरीके के कार्य से क्षेत्र के किसान भी खुश नहीं हैं और मामले की जांच की बात कर रहे हैं इस तरीके से वाटर शेड निर्माण एजेंसियों के द्वारा खुला भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी प्रशासनिक तौर पर जांच होना उचित एवं अनिवार्य होगा स्टॉप डेम के पास से लगे खेत वाले किसानों को कुछ ज्यादा लाभ स्टॉप डेम मैं होना संभव नहीं है चेक डैम जिसके साइट सोल्डर भी कमजोर तरीके से बनाए गए हैं जिसमें पानी का रिसाव होना संभावित है कम लागत से बनाया गया स्टॉप डेम बहुत ही गुणवत्ता हीन है जिसकी पहली बारिश में ही खत्म होने की संभावना है स्टॉप डेम में काम कर रहे मजदूरों का भी कहना है हमें जिस तरीके से काम करने के लिए बोला है हमें केवल उसी से मतलब है अब इंजीनियर साहब क्या कर रहे हैं इससे हमारा कोई लेना देना नहीं कुल लागत स्वीकृत राशि के आधी राशि तक के समथिंग बताई जा रही है देखना यह होगा कि उक्त चेक डैम में कितनी राशि का बजट इंजीनियर महोदय के द्वारा शासन को पेश किया जाता है एवं कितनी राशि का प्रशासन के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है लोगों का कहना है कि कार्य करते समय सीमेंट की बोरी में मिट्टी रखकर बीच में कुछ बोरियां भी भरी गई हैं और कार्य होते समय उसमें पानी नहीं सींचा गया जिससे शासन की राशि को चूना लगा है प्राथमिक जांच होने के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए एसी आसपास के लोगों की मांग है गाडरवारा तहसील से मनीराम अहिरवार की रिपोर्ट
Posted inMadhya Pradesh