मंडला – पुरानी पेंशन की लड़ाई, काश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में छाई…

नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम एवं ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान मंदिर जेल ग्राउंड मंडला में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जबरदस्त धरना प्रदर्शन के बाद वोट फॉर ओपीएस के बुलंद नारे के साथ भव्य रैली निकालकर जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान और ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डी के सिंगौर की उपस्थिति में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मप्र तृतीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक भलावी, हेण्डपम्प तकनीकी संघ जिलाध्यक्ष संतलाल मार्को, कान्हा टाइगर रिजर्व कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष परते, पशुपालन संघ जिलाध्यक्ष विनीत मरावी, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मिश्री लाल यादव, लिपिक संघ अजाक्स जिलाध्यक्ष आर के भांडे, अपाक्स जिला अध्यक्ष संजीव सोनी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ शना खान, वन विभाग से जिलाध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर, राजस्व विभाग से गीतेन्द्र बैरागी, मानव अधिकार से मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार बर्मन अमरसिंह परते, सचिव संघ से विजय ठाकुर, एनएमओपीएस के जिला संयोजक अमरसिंह चंदेला, आईटीआई से जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंगौर, वर्षा ठाकुर, समाजसेवी एवं शिक्षिका वंदना तेकाम के साथ ही राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, रेशम विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य विभाग, रेलवे विभाग, शिक्षा विभाग, ट्रायबल विभाग, श्रम विभाग के सैंकड़ों कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे। पुरानी पेंशन की इस मांग को लेकर देश भर में आईपीएस, आईएएस से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक शामिल हो रहे हैं। वहीं आम नागरिकों एवं मध्यप्रदेश सरकार को स्पष्ट संदेश देने के लिए इस धरना प्रदर्शन में पुरानी पेंशन प्राप्त करने वाले सांसद, विधायक के साथ एनपीएस धारी आईपीएस, आईएएस, आईएफएस, सीआरपीएफ, डॉक्टर, भृत्य आदि अधिकारियों की प्रतीकात्मक उपस्थिति को प्रदर्शित किया गया तथा सफेद ड्रेस में ओपीएस और काले ड्रेस के माध्यम से एनपीएस के भयावाह और विकराल रूप को प्रदर्शित किया गया। एनपीएस और ओपीएस की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए फ्लेक्स चार्ट के माध्यम से आम लोगों को जानकारी देकर आन्दोलन का समर्थन करने की अपील की गई। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, नंदकिशोर कटारे, प्रकाश सिंगौर, मीना साहू, सरिता सिंह, रश्मि मरावी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों एवं विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में सरकार की कर्मचारी विरोधी एनपीएस पेंशन नीति की जमकर आलोचना करते हुए पुरानी पेंशन के लिए वोट करने का आह्वान किया। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डी के सिंगौर ने उपस्थित हजारों कर्मचारियों को वोट फॉर ओल्ड पेंशन की शपथ दिलाई। डीके सिगौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब कर्मचारी इतने नादान नहीं है कि जो पार्टी पुरानी पेंशन ना दें, उसे वोट करें और इतने एहसान फरामोश भी नहीं है कि जो पार्टी पुरानी पेंशन दे और उसे वोट ना दें। रैली में पेंशन नहीं तो वोट नहीं और वोट फोर ओ पी एस के नारे गुंजायमान हुए अंत में रैली ने कलेक्ट्रेट में जाकर सभा की और जमकर नारे बाजी की। अंत में रैली ने तहसीलदार कमल सिंह सार को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल आदि के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *