लोकेशन दमोह दिनेश शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट
बाल भिक्षावृत्ति, मजदूरी और साला त्यागी बच्चों से की बात जानाज दर्द जिला न्यायाधीश अंबुज पांडे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
एंकर-मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम तिंदोनी में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय ने बाल मजदूरी भिक्षावृत्ति एवं शाला त्यागी बच्चों से बात की उनके दर्द को जाना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले में यह ग्राम भिक्षावृत्ति के नाम से जाना जाता है यहां के अधिकांश लोग भीख मांगने के काम में लगे रहते हैं। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बाल मजदूरी और भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा पानी की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ जिला न्यायधीश अम्बुज पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह विनोद कुमार जैन, सरपंच मीना सोमेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा, चाइल्डलाइन प्रमुख गोविंद यादव, यूनिसेफ से वीरेंद्र जैन मंचासीन अतिथियों ने किया।
वाइट-जिला न्यायाधीश अंम्बुज पांडेय
वाइट-गोविंद यादव चाइल्ड लाइन
वाईट-अजय
श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह
Posted inMadhya Pradesh