सुरेश हनवत सिह बारवा ने बताया की । इस गुरुमंदिर में गुरु महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक १ मई २०२३ से दिनांक ३ मई २०२३ तक आयोजित होने जा रहा है। इससे पूर्व यहां पर दिनांक २४ अप्रैल २०२३ से दिनांक ३० अप्रैल २०२३ तक गोवत्स श्री विट्ठल कृष्ण जी पथमेडा व पुज्य श्री दीनदयाल जी महाराज, खिरोडी के सान्निध्य में भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव का पूरा कार्यक्रम प्रातः स्मरणीय धर्म सम्राट जगद्गुरु शंकराचार्य पुज्य स्वामी श्री वासुदेवानंद जी सरस्वती महाराज, ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपती पुज्य तुलछारामजी महाराज, गोऋषि पुज्य श्री दत्तशरणानंद जी महाराज, दण्डी स्वामी श्री देवानंद जी सरस्वती महाराज, पुज्य श्री बालकदासजी महाराज वायद आश्रम पाली सहित अनेक संत महात्माओं की पावन उपस्थिति में उपस्थिति में सम्पन्न होगा जिसमें देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पंहुचने की संभावना है। इस समय प्रतिष्ठा महोत्सव कीhttps://youtu.be/Bv2KcltiLEA निमंत्रण पत्रिका वितरण का काम पूरजोर में चल रहा है। पश्चिमी राजस्थान में प्रमुख चौराहों पर बडे बडे होर्डिंग्स लगाए जा रहें है। इस विषय में श्री आत्मधाम सेवा समिति बाडवा की कार्यकारिणी, राजपुरोहित समाज के सभी प्रवासी युवाओं एवं श्री रोहिणी मित्र मंडल बाडवा के कार्यकर्ताओं एवं गांव के स्थानीय नागरिकों का जोश तारिफे काबिल है। कुल मिलाकर सभी इस प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य व यादगार बनाने का भरसक प्रयास कर रहें है।
Posted inUncategorized