जामुड़िया।राज्य सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव से पहले एक के बाद एक क्षेत्र में पथ श्री परियोजना के तहत अधूरे सड़क कार्यों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा पथ श्री परियोजना के तहत पुरे प्रदेश मे 12 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण और पुनर्निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। इसी के तहत जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत अधीन कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित पंचायत समिति के तरफ से सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।सोमवार को कुनुस्तोड़िया कोलियरी के प्रगती स्टेडियम से साइडिंग और दोटल्ला तक 110 मीटर ढलाई सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इसे बनाने में लगभग दो लाख पचास हजार रुपए की लागत आएगी।जिसका उद्घाटन तपसी पंचायत सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के तपसी अंचल सह सभापति ईद मोहब्बत में नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया कोलियरी शाखा के सचिव संजय चौधरी, तृणमूल कांग्रेस तपसी अंचल के सह सभापति शिशिर मण्डल सहित अन्य उपस्थित थे इस संबंध में तपसी पंचायत के सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के तपसी अंचल सह सभापति ईद मोहब्बत में कहां कि पिछले कुछ सालों से लोग इन सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे.उनका कहना है कि सड़क इसलिए जरूरी थी क्योंकि कुनुस्तोड़िया कोलियरी के नागरिक श्रमिक इसी सड़क से होकर गुजरते हैं.यहां से गुजरते वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। आज इस परियोजना के माध्यम से इस सड़क का उद्घाटन किया गया।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
Posted inUncategorized