मुंगावली
एस डी एम , एस डी ओ पी, थाना प्रभारी और सी एम ओ मुंगावली ने संभाला मतगणना स्थल का मोर्चा
नगरीय निकाय के द्वितीय चरण की मतगणना स्थल का मुंगावली एसडीएम राहुल गुप्ता, एस डी ओ पी देवनारायण यादव और सी एम ओ विनय कुमार भट्ट और मुंगावली थाना प्रभारी अजय कुमार जाट ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
मतगणना स्थल की तैयारियां अंतिम चरण पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , नगरीय निकाय के द्वितीय चरण के चुनाव की मतगणना जो अशोक नगर जिले की मुंगावली नगर परिषद के लिए किया गया है उसको लेकर शासकीय मॉडल स्कूल में मतगणना 20 /7/ 2022 को होना है जिसकी सुरक्षा को लेकर आज भारी सुरक्षा इंतजाम देखने को मिले ।
मतगणना के लिए दो कक्ष बनाए गए है जिसमे कक्ष क्रमांक एक में वार्ड एक से लेकर दस तक की मतगणना और वार्ड ग्यारह से पन्द्रह तक की मतगणना कक्ष क्रमांक दो में की गई है जिसमे पूरी मतगणना के लिए वीडियो ग्राफी की व्यवस्था और मीडिया के लिए एक मीडिया रूम की व्यवस्था की गई है
धूम्रपान पूरी तरह वर्जित किया गया है और पुलिस विभाग के पचास जबान तीन लेयर मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे
मुंगावली परिषद में कुल पंद्रह वार्ड है जिसमे सात वार्डो में तीन राउंड और सात वार्डो में दो राउंड की मतगणना होगी वार्ड तेरह एक मात्र ऐसा वार्ड है जिसमे सिर्फ एक राउंड में नतीजा घोषित किया जायेगा और कहा जाए तो सर्वप्रथम वार्ड तेरह का परिणाम आने की संभावना होगी,,,,,। संवाददाता- राजेश कौशिक मोबाइल नं 9131349125