माखन नगर थाना अंतर्गत आने वाले विस्थापन ग्राम नया खांदा मैं केवाईसी बनाने के नाम पर लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ₹30000 की ठगी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है पीड़ित महिलाओं ने बताया हमारे गांव में तीन लोग आए खुद को सरकारी कर्मचारी बताया हमसे परिवार आईडी आधार कार्ड मांगा मशीन पर अंगूठा लगवाया और वहां से चले गए हमें पता लगा हमारे ₹30000 निकल गए हैं उल्लेखनीय हैं तीन लोग आदिवासी अंचल में घूम रहे हैं लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है पीड़ित लोग थाने में जाकर संपूर्ण मामले की शिकायत करेंगे हमारा विस्थापन क्षेत्र के लोगों से आदिवासी भाइयों बहनों से अनुरोध है अधिकृत सेंटर पर ही केवाईसी बनवाएं दलालों फ्रॉड करने वाले लोगों से बचे हैं अगर आपको 3 लोग विस्थापन क्षेत्र में घूमते हुए देखते हैं केवाईसी बनाने का बोलते हैं तो इसकी सूचना तुरंत निकटवर्ती थाने को दें हर किसी लोगों की बातों में ना आएं भोले-भाले आदिवासियों को गरीबों को यह लोग निशाना बना रहे हैं उनके साथ वारदात कर रहे हैं ग्रामीणों को सावधान रहना होगा
Posted inMadhya Pradesh