कैमूर/भभुआ- पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह की पुण्यतिथि में पहुंचे अवधेश नारायण सिंह…

पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह की पुण्यतिथि में पहुंचे अवधेश नारायण सिंह दुर्गावती के इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा में 15 अप्रैल को पूर्व विधान परिषद सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई । इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सभापति विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह के द्वारा पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के प्रतिमा अनावरण का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आज का समय बहुत परिवर्तनशील हो गया है इस दौर में अपने लोग ही अपने लोगों को धोखा दे रहे हैं ऐसी परिस्थिति में पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के आदर्शों को याद रखना चाहिए। जिन्होंने निस्वार्थ एवं कर्मठता के साथ एक खुली किताब की तरह काम किया। उन्होंने कहा कि मैं भी अपने मन, वचन और कर्म से सच्चाई एवं इमानदारी पूर्वक समाज की बगैर भेदभाव के भाई, चाचा, बेटा बनकर के सेवा करता रहता हूं, लोग मुझे राजनीति का अजातशत्रु कहते हैं लेकिन इस चुनाव में मुझे चारों तरफ शत्रु ही शत्रु दिखाई दिए छठी बार मै विधान परिषद का चुनाव लड़ा इस बार के चुनाव में अपने ही लोगों के द्वारा जो भीतर घात किया गया हमें छठी का दूध याद आ गया। उन्होंने कहा कि आज के समाज में ऐसे गद्दार लोगो की काफी संख्या बढ़ गई है जो पूरे दिन आपके साथ रहते हुए भी भीतर घात करने का काम करते हैं। उन्होंने आलाकमान से यह अपील किया कि ऐसे गलत लोगों को चिन्हित करके उनके ऊपर अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि मेरे चुनाव में जिस तरह से मेरे अपने खास लोगों के द्वारा धोखा दिया गया मेरे साथ छल किया गया सामने कुछ और भीतर कुछ और इस चीज को देखकर मन काफी दुखी है। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी का मैं भक्त हूं और उनके ऊपर भरोसा करता हूं उनकी कृपा से इस बार मैं किसी प्रकार चुनाव जीता हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुले मन से कह रहा हूं यदि मेरे द्वारा समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ भितरघात किया गया हो किसी के साथ भेदभाव किया गया हो किसी का कोई काम न किया गया हो तो मुझे कह कर के वोट न दें। लेकिन साथ में रहकर और भीतर घात करना यह बहुत कष्टदायक गुजरा। वहीं उन्होंने कहा कि दुर्गावती में जल्द एक पुस्तकालय का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ सिंह और संचालन दारा सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर एमपी कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, स्वर्गीय लाल मुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे, भाजपा के कैमूर जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, प्रखंड महासचिव विपिन केवट, व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गावती देवेंद्र कुमार सिंह दीपक पूर्व जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश्वर दयाल सिंह उर्फ रामजी सिंह, समाजसेवी इमरान खान, राजर्षि शालिवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर के पूर्व प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *