आसनसोल। संयुक्त संग्राम समिति (जैक) की ओर से ईसीएल के मनमानी एवं एकतरफा फैसले के खिलाफ शनिवार को आसनसोल के चेलीडंगाल स्थित एटक कार्यालय में एक बैठक की गई,इस दौरान ईसीएल में कार्यरत कोयला श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई इस बैठक में सभी केंद्रीय श्रमिक संगठनों एटक, सीटू, एचएमएस, बीएमएस और अन्य श्रमिक संगठनों के नेता उपस्थित थे।इस बैठक के माध्यम से श्रमिक संगठन के नेताओं ने कहा कि ईसीएल के अधिकारी बिना श्रमिक संगठन से चर्चा किए एकतरफा फैसला ले रहे हैं.यहां तक कि ईसीएल की कोयला खदानों को भी निजी कंपनियों को सौंप दिया जा रहा है.इसके साथ बीते कुछ दिनों से ईसीएल में पदोन्नति नहीं हो रही है। खदान के लिए जमीन देनेवाले के आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल का पैसा भी रुका हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहां कि श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया के साथ विलय किया गया।वह भी श्रमिक संगठनों के साथ बिना किसी परामर्श के यह श्रमिक विरोधी फैसला लिया जा रहा है। इसलिए इस पर चर्चा चल रही है. इस फैसले के खिलाफ आने वाले दिनों में श्रमिक संगठनों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Posted inUncategorized