जैतपुर दिव्यांग महिला प्रधान को दबंग कर रहे हैं परेशान
मुरादाबाद। भगतपुर ब्लॉक के गाँव जैतपुर कि दिव्यांग दलित महिला ग्राम प्रधान को गाँव के ही कुछ तथाकथित नेता बर्दास्त नहीं कर पा रहे है,महिला ग्राम प्रधान सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने गाँव का विकास करा रही है लेकिन गाँव के ही कुछ लोगो को गाँव मे होता विकास कार्य अच्छा नही लग रहा है, महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि हमने जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही गाँव मे पूर्व में बने जर्जर पंचायत भवन को तुड़वाकर उसकी जगह नये पंचायत भवन का निर्माण जैतपुर गाँव में करा रही हु,लेकिन ये बात गाँव के ही कुछ तथाकथित नेताओ को इस लिए अच्छी नही लगी कि मेने इन लोगो कि मर्जी से इनकी बताई जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण न कराकर ग्राम पंचायत सदस्यों और गाँव के लोगो कि मर्जी से उनके बताए स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य करना सुरु कर दिया था,इस बात से नाराज होकर इन नेताओं ने मेरे खिलाफ मुरादाबाद मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कि थी कि ग्राम प्रधान अपनी मर्जी से गलत स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण करा रही है,जिससे इस पंचायत भवन का लाभ ग्रामीणों को नही मिलेगा,इस पर आज जिला प्रशासन कि और से सहायक मुख विकास अधिकारी के साथ एक टीम गाँव मे जाँच करने आई थी हमने जाँच टीम का पूरा सयोग करते हुए पंचायत भवन निर्माण से जुड़े सभी अभिलेख मुख सहायक विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दिये हैं,
मुख्य सहायक विकास अधिकारी का कहना है कि सोमवार को मैने गाँव में पहुँच कर पंचायत भवन से जुड़ी शिकायत कि जाँच कि है जिसमे शिकायत करता और ग्राम प्रधान दोनों कि बात सुनी है,इसमें आगे जाँच पूरी होने पर ही साफ हो सकेगा कौन सही है और कौन गलत