माफिया ने चारागाह की जमीन से करीब 45 बीघा गेहूं मशीन से कटवाकर निकाले,,,, मौके पर पहुचे पुलिस बल और अधिकारियो माफिया के घर से बरामद किया गल्ला,,,, कुछ प्रशासन के लोग माफिया देवेंद्र पचौरी को बचाने की कोशिश में लगे हैं प्रशासन ने गेहूं काटने की मशीन को भी किया बरामद लेकिन प्रशासन ने दबंग प्रधान के सामने मशीन को छोड़ दिया नहीं की कोई कार्रवाई माफिया ने नई परती और चारागाह की सरकारी जमीन पर 160 बीघा से अधिक पर कई सालों से कब्जा जमा रखा है,,,, लेखपाल व कानूनगो माफिया देवेंद्र कुमार को बचाने में लगे सूत्रों की माने तो लेखपाल कुलदीप माफिया का बहुत खास बताया जा रहा है बड़ागांव प्रधान देवेंद्र कुमार को कार्रवाई से बचाने में अहम भूमिका निभा रहे कुलदीप लेखपाल कई सालों से चल रहा था भू माफिया देवेंद्र प्रधान का खेल सरकारी जमीन पर था कब्जा लेखपाल की मिलीभगत से यूपी में फल फूल रहे भू माफिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां तहसील व थाना सहावर क्षेत्र के बड़ा गांव का मामला
Posted inuttarpradesh