छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुये छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले बालाघाट ,बारासिवनी एवं अन्य काॅलेजों के छात्र – छात्राओं के रिजल्ट को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे है। छात्र – छात्राओं ने कुलपति के समक्ष अपनी मांग रखते हुये बी.एस.सी.प्रथम वर्ष एवं अन्य संकाय के छात्र – छात्राओं का परीक्षा परिणाम आशा योग्य नहीं आया। जिन छात्राओं ने परीक्षा दी । उन्हें अनुपस्थित दर्शाया दिया गया एवं जीरो नंबर देकर रिजल्ट घोषित किया गया । जिससे छात्र -छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की नई शिक्षा नीति के चलते बार -बार परीक्षा फीस जमा करायी जा रही है। बारासिवनी ,बालाघाट के प्राचार्य द्वारा छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को दोषी बताया जा रहा है। छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बताया गया कि खराब रिजल्ट के लिये जिन काॅलेज में छात्र -छात्राऐं पढ़ते है वहाॅं का स्टाॅफ ही दोषी है।एक दूसरी संस्थाओं के ऊपर आरोप प्रत्यारोप को देखते हुये । ओ.बी.सी.महासभा जिला छिन्दवाड़ा के जिलाध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा एवं भीम सेना अध्यक्ष शिवम् पहाडे़ के विशेष सहयोग से ओ.बी.सी.महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में 13 अप्रैल 2023 दिन गुरूवार को स्थानीय आंबेडकर चौक,बाबा साहब को साक्षी मानते हुये माल्यार्पण करते हुये विशाल रैली के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राऐं इंदिरा तिराहा ,बस स्टैण्ड ,मानसरोवर काम्पलेक्स ,पुराना बैल बाजार ,लालबाग होते हुये छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय पहंुचे। छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के घेराव करते हुये प्रभारी अधिकारियों से छात्र -छात्राओं की समस्या का समाधान करने के लिये आग्रह किया गया और ओ.बी.सी.महासभा ,जय भीम सेना के पदाधिकारी द्वारा शासन प्रशासन को आगाह किया गया कि छात्र -छात्राओं के भविष्य के खिलवाड़ किया गया जो जन आंदोलन छेड़ा गया। इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन म.प्र.सरकार होगे। घोषित परिणाम तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पुनः मूल्यांकन कर छात्र छात्राओं का परिणाम घोषित किया जाये।
Posted inMadhya Pradesh