सांसद संध्या राय ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया भिंड इटावा मेमू ट्रेन की मिली सौगात । अटेर रोड पर ओवरब्रिज की मिली स्वीकृति भाजपा सांसद सध्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया ।वहीं सांसद ने बताया विकास कार्यों के लिए मेरी पहली प्राथमिकता अमृत काल में और मिलेगी सौगातें।भिंड को नगर निगम और मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है जल्द इस योजना का लाभ भिंड जिले के लोगों को मिलेगा। वहीं उन्होंने आगे कहा मेरे साथ रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समय पूर्व ओवरब्रिज के लिए निरीक्षण किया था वह जनता की मांग काफी समय से चली आ रही थी जिसके लिए केंद्र रेल मंत्रालय ने भिंड रेलवे स्टेशन फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है जिसे जल्द ही जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि आवागमन में जनता को कोई कठिनाइयां ना हो और अमृत काल के लिए विशेष स्वागत है उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र के द्वारा विशेष ट्रेन के लिए अवगत कराया था जिसमें उन्होंने ग्वालियर भिंड इटावा मेमू ट्रेन की स्वीकृति भी मिल गई और शीघ्र ही यह गाड़ी का स्टॉप भिंड ,सोनी मेहगांव ,गोहद पर किया जाएगा ताकि यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सकें।
Posted inMadhya Pradesh