,नरसिहंपुर सालेचौका रिपोर्टर मनीराम अहिरवार स्लेग,, पुलिस प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम चल रही गुंडागर्दी मामला नरसिंहपुर जिले के जनपद पंचायत चीचली के ग्राम पंचायत बसुरिया का है जहां पीड़ित भरत के भाई संदीप अहिरवार ने पुलिस चौकी साली चौका उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया कि उसके भाई भारत को दिनांक 9 /4 /2023 को प्रातः 10:00 बजे ग्राम की दुकान पर हरीश मेहरा उसके साथ 8/10 लोगों को लेकर आया और स्टाइल में पीड़ित भरत के साथ किस तरीके से मारपीट किए जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज में देखे जा सकते हैं संदीप के भाई के साथ मारपीट की जिसकी सीसीटीवी वीडियो पुलिस प्रशासन को बताया जिसके बाद भी प्रशासन ने चंद्र गुंडों को संरक्षण देते हुए मामला केवल 2 लोगों पर बनाया है पीड़ित के द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपियों ने उसे उतने ही समय जबरदस्ती किडनैप कर मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपहरण किया और 2 दिन बाद मारपीट कर छोड़ा और लेकिन लाचार प्रशासनिक रवैया से पीड़ित को कहा न्याय मिलेगा मामला चौका देने वाला है जब पुलिस चौकी प्रभारी पन्ना लाल पाल के द्वारा आरोपियों की मिलीभगत से केवल दो ही आरोपी बनाए गए हैं जिन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 ,506 ,34 ,एक्ट लगाया गया जबकि दिनदहाड़े व्यक्ति का किडनैप करने की धारा नहीं लगाई गई 6 लोग स्पष्ट उसमें आरोपी दिख रहे हैं और केवल 2 लोगों के नाम से ही f.i.r. काटी गई जिससे यह स्पष्ट सिद्ध हो रहा है कि कहीं ना कहीं आरोपियों की मिलीभगत और चंद पैसों के लालच में आकर अधिकारी यह भूल गए कि मामला जब संज्ञान में आएगा तो उचित कानूनी कार्यवाही भी होनी चाहिए थी चौकी प्रभारी महोदय के द्वारा हरीश मेहरा एवं राजा मेहरा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है जबकि हरीश मेहरा और राजा मेहरा के जो अन्य साथी थे उनको पुलिस के द्वारा किस बेस पर बचाया गया है यह प्रश्न चिन्ह ग्रामीण लोगों को भी चौंका रहा है वही पीड़ित परिवार ने मामले की सूक्ष्म जांच कर सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों को संरक्षण दे रहे छुट्ट भाइयों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए
Posted inMadhya Pradesh