एंडोरी पंचायत मे सरकार बीजेपी की और जलवा कॉग्रेस का! ग्राम पंचायत एंडोरी की सरपंच रचना जाटव ग्रामीणों ने मन भर लिया शिकायत करने का लेकिन किसी की मजाल कहाँ है कि कोई अधिकारी जाँच करने आए, क्योंकि कुछ बड़े राजनेताओं का सारछण है इसलिए अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं, ग्रामीणों ने कलेक्टर भिण्ड को ज्ञापन देकर आज फिर अवगत कराया कि सरपंच एंडोरी के द्वारा जिन कामों की राशि निकाल ली गई थी उन कामों को JCB मशीन चलाकर पूरा करवाया जा रहा है, जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी उपलब्ध कारवाई है, अब देखना यह है कि तहसील से लेकर जिले तक के सभी अधिकारियों को अवगत कराने के बाद यहां तक कि वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया जी को भी शिकायती आवेदन देकर अवगत करा दिया है, जिसमें मंत्री जी ने यह आश्वासन दिया है कि मे कलेक्टर को बोलता हूं कार्यवाही की जाएगी, अब देखते हैं कि दबंग सरपंच रचना जाटव के विरुद्ध कार्यवाही होती है या नहीं! शासन के आगे सरपंच जुर्म कबूल करेगा! या नहीं बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत एंडोरी मे सरपंच के द्वारा पंचायत खाते से लगभग 70-80,लाख रुपये की राशि निकाल ली गई है परन्तु भू तल पर कोई भी काम नहीं हुआ है, सरपंच और सचिव, इन्जीनियर के द्वारा मिलकर ये पंचायत में घोटाला किया गया है, जबकि हकीकत मे ग्राम पंचायत एंडोरी मे जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है जिसके ग्रामीणों ने दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं! जबकि जिला पंचायत सीईओ भिण्ड श्री मनोज सरियाम जी (आईएएस), एवं जनपद सीईओ गोहद, श्री दिनेश शाक्य जी, दोनों अधिकारियों से बात करने पर यह बोला गया है कि हमने टीम बना दी है जो जांच करेगी 1.वाईट -डॉ.अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री म.प्र. शासन) 2.वाईट – मनोज सरियाम जी, (आईएएस) सीईओ जिला पंचायत, भिण्ड, 3.वाईट -दिनेश शाक्य, सीईओ जनपद, गोहद,
Posted inMadhya Pradesh