बन्नाखेड़ा में पंजाब नैशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस को मनाया गया l सुबह दस बजे प्रार्थना समारोह में बैंक के इतिहास के बारे में शाखा प्रबंक हसन परवेज़ ने बताया है की पंजाब नेशनल बैंक देश का पहला स्वदेशी बैंक है जिसकी स्थापना लाला लाजपत राय ने लाहौर में की थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हसन परवेज़ ने कीl कार्यक्रम में शाखा के समस्त ग्राहकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में पंजाब नैशनलबैंक स्टाफ असोसिएशन के सयुँक्त सचिव मयंक रैना ने कहा की पंजाब नेशनल बैंक एक मात्र ऐसा बैंक है जिसने भारत की गुलामी से आज़ादी व आज़ादी से अब तक का सफ़र तय कर रहा है l कार्यक्रम में हीरा राम , मंजु देवी , प्यारा सिंह , पप्पू , मुन्नी देवी , ख़ेम सिंह, नरेंद्र सिंह ,मनजीत सिंह आदि लोग मोजूद रहे ।
Posted inchattisgarh