उधम सिंह नगर जिले के किच्छा पहुंचने पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को व्यापारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया। किच्छा में उत्तरांचल फ्लोर मिल एसोसिएशन के बैनर तले चावल उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है तथा केंद्र सरकार की कुशल नीति के कारण ही भारत देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। भट्ट ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और केंद्र में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने अजय भट्ट का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से यूपी से उत्तराखंड में आने वाले धान चावल का दो बार टैक्स दिए जाने पर रोक लगाते हुए कार्यवाही का आग्रह किया। व्यापारियों ने कहा कि यूपी में टैक्स दिए जाने के बावजूद उत्तराखंड में धान चावल लाने पर मंडी समिति द्वारा टैक्स की मांग की जाती है, जिससे व्यापारियों के व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है।
Posted inUncategorized