बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक संघ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का पुतला दहन प्रखण्ड मुख्यालय डुमराव के समक्ष किया। इस अवसर पर आक्रोशित शिक्षको ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के विरोध में नारे लगाकर अपनी आवाज बुलन्द किया। संगठन के मिडिया प्रभारी उपेंद्र पाठक ने कहा कि केवल नियोजित शिक्षक ही हमेशा परीक्षा लेने के लिए सरकार को मिल रहे है, अगर परीक्षा ही लेना है तो सभी विभागों के पदाधिकारियों का लिया जाय कि वे कार्य में दक्ष है या नही । सरकार केवल नियोजित शिक्षकों को टारगेट बनाकर आये दिन कोई न कोई परीक्षा लेने की बातें क्यो कर रही है। बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की उम्र होती है लेकिन दुर्भाग्य है कि जिनको कोई परीक्षा नही देना वो दुसरों की परीक्षा ले रहे है। अनुमंडल अध्यक्ष नवनीत कुमार ने सरकार को यह भी चेताया कि अगर सरकार नियमावली में संसोधन नही करती है तो जातिय जनगणना का कार्य भी प्रभावित होगा, शिक्षक मजबूर होकर जातिय जनगणना कार्य का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर कुमार विमल पशुपति नाथ सिंह अमित कुमार अजय कुमार सिंह चन्दन पाण्डेय सुनील कुमार सचिन्द्र तिवारी अभयानंद प्रजापति संजय रंजन सिन्हा गौतम कुमार कमलेश पाठक जितेंद्र प्रसाद दीपक कुमार संजय सिंह रविश तिवारी जितेंद्र ठाकुर निर्भय यादव रामजीत सिंह तबरेज आलम राजू गुप्ता ललन यादव पूर्णानंद मिश्र धीरज पाण्डेय अरुण श्रीवास्तव जयप्रकाश यादव अजगैबी नाथ दुबे सोनू साह अंशुमान सिंह नवीन तिवारी नरेश कुमार अनिता यादव उर्मिला कुमारी विनीता कुमारी खुशबू कुमारी सीमा कुमारी निशा कुमारी अंजली कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने उपस्थित थे ।
Posted inBihar