ग्वालियर – एक कथित सिपाही ने पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की कोशिश की, पुराने …

ग्वालियर में एक कथित सिपाही ने पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की कोशिश की, पुराने मारपीट के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दो पहिया गाड़ी को पकड़ा था, जिसको लेकर कथित सिपाही और उसके साथियों ने जमकर गाली-गलौज की और पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी भी की, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामले में सीएसपी ने जांच के आदेश देते हुए पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने वाले कटक सिपाही और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। वीओ- दरअसल यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके का है, बीती 26 मार्च को ग्वालियर थाना पुलिस ने एक मारपीट का मामला दर्ज किया था इस मारपीट के मामले में जिस बाइक का उपयोग किया गया था उसकी पुलिस तलाश कर रही थी, इसी दौरान सेवा नगर इलाके में चेकिंग के दौरान एएसआई जवाहर सिंह ने उस दो पहिया गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी पकड़ने पर बाइक सवार युवक ने एक अज्ञात शख्स को कॉल कर मौके पर बुलाया, वहां पहुंचे उस युवक ने खुद को बालाघाट में पदस्थ सिपाही बताते हुए ड्यूटी पर तैनात एएसआई जवाहर सिंह के साथ पहले धक्का-मुक्की की फिर गाली गलौज करते हुए गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाया, इस दौरान किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारी के साथ हुई अभद्रता को लेकर ग्वालियर थाना क्षेत्र के सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं ,वीडियो में नजर आ रहे सिपाही और उसके साथियों की पड़ताल के भी निर्देश दिए हैं, बालाघाट पुलिस लाइन से संपर्क करते हुए कतिथ सिपाही की जानकारी भी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि वायरल हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक युवक मौके पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई जवाहर सिंह के साथ अबता करते हुए गाली गलौज कर रहा है, लिहाजा मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी कथित सिपाही और उसके साथियों की पहचान के साथ उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *