मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती एवं संविधान धर्म यात्रा पूरे जिले में निकाली जा रही थी इसी तारतम्य में सोमवार को ये यात्रा झारड़ा में निकली परंतु उससे पूर्व ही ग्राम पाड़लिया आते आते ही गति अवरोधक यहां दोपहर 2:30 के लगभग यात्रा में शामिल रथ मे आग लग गई उस रथ मे भारतीय संविधान संसद का डेमो आधा जल गया , भारतीय तिरंगे का नीला चक्र जिसमें प्रत्येक तीली पर उसका अर्थ लिखा हुआ था वह पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया भगवान बुद्ध एवं महापुरुषों चित्र डॉ भीमराव अंबेडकर के हाथो मे संविधान का डेमो आदि और भी वस्तुएँ जिनसे हमारी भावनाएं जुड़ी हुई थी जल गई ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मुझे शंका है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झांकी में जलती हुई चीज फेंकी गई होगी जो कि आग लगने से पहले वहां से निकल थे, झांकी के पीछे पुलिस वाहन भी आ रहा था धूवा देखते ही ट्रैक्टर चालक एवं ए एसआई सेवाराम डोडियार, मयंक राव तथा पाढ़लिया ग्राम वासियों द्वारा पानी डालकर आग बुझाई गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड सविधान 1860की धारा 435,427,295A, 34 मैं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया ज्ञात हो कि जलने के बाद भी झारडा में संविधान यात्रा निकाली गई थी जिसका जगह-जगह पर पुष्प से स्वागत किया गया था यात्रा के बाद शाम को समाज जन पुलिस थाना झारड़ा पहुंचे थे।.
Posted inMadhya Pradesh