ग्वालियर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर विक्की शर्मा
एंकर- मुरैना से आकर ग्वालियर में गाड़ियां चोरी करने वाली वाहन चोरों की गैंग मुरार पुलिस ने पकड़ी है। इनके पास से चोरी के छह दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। ग्वालियर आकर यह लोग चोरी करते थे, फिर सुमावली रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में छिपा देते थे। एक सप्ताह बाद यहां से गाड़ी उठाकर ले जाते थे, फिर इन्हें गांव में पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे। अभी गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं, जबकि दो की तलाश जारी है। पकड़े गए चोरों ने 30 गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया है।
बीओ- मुरार क्षेत्र से एक बाइक चोरी गई थी। इस घटना में सीसीटीवी कैमरे देखे थे, जिसमें चोर नजर आया था। इसके बाद पड़ताल कराई गई। एक चोर की पहचान हो गई। चोर की पहचान होने के बाद सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा, टीआइ शैलेंद्र भार्गव और इनकी टीम उसकी तलाश में लगाई गई। पुलिस ने दो दिन पहले एक चोर को पकड़ा, उससे पूछताछ करने पर उसके चार और साथियों के नाम पता लगे। इसके बाद इनकी भी तलाश की गई। पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस सुमावली के मैना बसई गांव पहुंची।यहां इन लोगों ने चोरी की गाड़ियां बेची थी। यहां पहुंची टीम ने चोरी की छह गाड़ियां बरामद कर ली। पकड़े गए चोरों के नाम आकाश परिहार, ज्योति कुशवाह, सुधीर गुर्जर हैं। इनके फरार साथी धर्मश्री गोस्वामी और धन्ना गुर्जर हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि भीड़ वाले इलाके में यह लोग पहुंचते थे। सड़क किनारे खड़े होकर ऐसे वाहन चालकों पर निगाह रखते थे जो बहुत ही जल्दबाजी में आते थे और गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने जाते थे। ऐसे लोगों की गाड़ी चोरी कर सीधे हाइवे पर भागते थे। सुमावली रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे गाड़ी छिपा देते थे। जब करीब एक सप्ताह गुजर जाता था, तब चोर गाड़ी निकालते थे और बेच देते थे।
पुलिस फिलहाल दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाइट- राजेश दंडोतिया एएसपी क्राइम