जिले की गोहद ब्लॉक की एंडोरी पंचायत मे अंधेर नगरी चौपट राजा, सरपंच रचना जाटव व सचिव रसाल सिंह तोमर ने मिलकर कर दिया पंचायत को खोखला! शासन ने दिया 70-80 लाख, भू -तल पर काम साफ, एंकर – भिण्ड जिले की गोहद तहसील मे एंडोरी पंचायत का मामला है एंडोरी पंचायत एक बहुचर्चित पंचायत है जिसमें पूर्व में भी घोटाले होते रहे है जिसमें सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी इसके चलते सचिव वर्तमान में निलंबित चल रहा है, बस यही हाल अभी वर्तमान सरपंच के द्वारा किया जा रहा है पंचायत मे सरपंच, सचिव और इंजीनियर के द्वारा 70-80 लाख रुपये पंचायत खाते से निष्कासित किए गए हैं जबकि ग्रामीण जनों के द्वारा शिकायत किए जाने पर भ्रस्टाचार का मामला उजागर हुआ जिसमें इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र एंडोरी की राशि 499876/- कूल निर्माण एंडोरी कार्य 1,- राशि 709457/- कूल निर्माण कार्य एंडोरी 2, राशि 1352980/- 1.सीसी रोड एंडोरी से अंजनी पुरा राशि 2791260/- 2.सीसी रोड एंडोरी से जाहर पुरा राशि 1198532/- श्मशान घाट एंडोरी राशि 259338/- सामुदायिक भवन एंडोरी राशि 1983028/- पंचायत खाते से उक्त राशि निकाल ली गई है परन्तु भू तल पर कोई भी काम नहीं है सरपंच- सचिव, इन्जीनियर के द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत एंडोरी के पंचायत खाते की लगभग 70-80 लाख रुपये डकार लिए गए ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर पता चला कि भिण्ड जिले की सबसे भ्रष्ट पंचायत मे सबसे पहले नंबर पर एंडोरी पंचायत का नाम चल रहा है! सरपंच के द्वारा लोगों को यह धमकी दी जा रही है कि अगर आप मेरे पीछे पड रहे हो तो मे भी कम नहीं हूँ एक आवेदन देकर हरिजन ऐक्ट का मामला दर्ज करवा दूँगी! ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी शिकायत की थी तो सरपंच के द्वारा थाना एंडोरी में आवेदन देकर हरिजन ऐक्ट का मामला दर्ज करवा दूँगी! ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी सरपंच के द्वारा थाने में आवेदन दिया था तब हमारे द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद थाने में सहमति दी थी! जबकि हकीकत मे जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है जिसके ग्रामीणों ने दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं!
Posted inMadhya Pradesh