कुछ दिन पूर्व कुमारधुबी ब्रिज उद्घाटन को लेकर काफी चर्चा में था इनके उद्घाटन के लिए राज्य के मंत्री चंपई सोरेन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ ,निरसा विधायक अर्पणा सेन गुप्ता, रेलवे आसनसोल डिविजन के डीआरएम ने निर्माण कार्य के दौरान ही आवागमन के लिए उद्घाटन किया था ।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल था तो वही हमारे न्यूज 24इण्डिया चैनल ने आरजेडी के युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा और भाजपा के चिरकुंडा नगर परिषद के चैयरमैन डब्लू बावरी की उपस्थिति में बृज में बहुत सा खामियां दिखाइए। इन सभी ने खामियां को देखते हुए बताया कि क्वांटिटी और क्वालिटी में घपले बाजी के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है हम लोगों ने इस ब्रिज पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं ।क्योंकि इसी विधानसभा में कुछ वर्ष पूर्व जामताड़ा की ओर जाने वाली बरबेंदिया पूल का भी इसी तरह निर्माण के कारण कई पिलरो के साथ ढह गई थी आज तक ना बना और ना ही ठेकेदार ना इंजीनियर पर कोई कार्रवाई हुई उसी को देखते लगता है कि इसकी भी स्थिति वही ना हो जाए इसलिए अगर कोई घटना घटती है तो जिम्मेदार प्रशासन होगी। इसी मामले को लेकर जब हमारे क्षेत्रीय संवाददाता खबर को प्रमुखता से दिखाई तो ब्रिज निर्माण कार्य कर रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर संजय पटेल ने व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे की लेनदेन कर मामला निपटाने का प्रयास किया तब हमारे संवाददाता ने ईमानदारी के साथ लोगों को दिखाया खबर के मध्यम से सच्चाई तो उन्हें रेलवे एक्ट के माध्यम से फर्जी मुकदमा करने का धमकी दिया गया जोकि वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं । अगर ऐसा ही होता रहा तो ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार और भ्रष्ट इंजीनियर देश के लोकतंत्र क गला घोटने का खुलेआम काम कर रही है
Posted inJharkhand