जबलपुर मेँ मोक्ष दायिनी मां नर्मदा में देखने को मिल रहा है एक अद्भुत चमत्कार जबलपुर के तिलवारा घाट और ग्वारीघाट में पैदल नर्मदा माई के बीचो-बीच चलते दिखी एक वृद्ध महिला! एंकर — आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24 और खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर से जहां पर तिलवारा घाट नर्मदा नदी में बीचो-बीच पैदल चलते एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर, आप देख सकते हैं कि एक वृद्ध महिला नर्मदा माई के बीचो-बीच पैदल चल रही है पानी में और उसको उतनी अथाह गहराई होने के बाद भी घुटने भर पानी नीचे ही रहता है अब इसको कोई अविष्कार माने यह चमत्कार माने इस बात की पुष्टि न्यूज़ News24 नहीं करता लेकिन सैकड़ों हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा नर्मदा माई का स्वरूप कहते हुए पूजन अर्चन करते हुए देखा जा सकता है! जबलपुर के तिलवारा घाट एवं ग्वारीघाट में उक्त वृद्ध महिला को नर्मदा माई के बीचो-बीच पैदल चलते देखा जा रहा है पानी की गहराई ज्यादा होने के बाद भी पानी घुटने के नीचे रहता है इसको नर्मदा माई का अद्भुत चमत्कार और माई की शक्ति लोग मान रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्रमा करने वाली पानी में पैदल चलने वाली वृद्ध महिला होशंगाबाद की है और नर्मदा परिक्रमा के लिए निकली है उक्त वृद्ध महिला को नर्मदा माई का शक्ति स्वरूप मानते हुए श्रद्धालु भक्त पूजन अर्चन कर रहे हैं और आगे भी इस बात को पुष्टि और दुरुस्ती के साथ आपको दिखाएंगे सत्यता! आखिर यह घटना सत्य है या असत्य आप देखते रहिए न्यूज़ इंडिया 24 चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन दबाएं और पाएं अपने मोबाइल पर अपने क्षेत्र देश विदेश की ताजा खबरें!
Posted inMadhya Pradesh