ग्वालियर के कंपू थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के विवेचक कक्ष में एकाएक लोगों ने धुआं निकलते देखा जिसके बाद जब जांच पड़ताल की गई तो कमरे में रखे दस्तावेजों में आग लगी देखी गई जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आग को बुझाया गया आग लगने की इस घटना से पुलिसकर्मियों के हाथ पैर भी फूल गए. सी एस पी विजय सिंह भदोरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंपू थाने के विवेचक कक्ष में छोटी सी आगजनी की है घटना हुई है जब जांच पड़ताल की गई तो पता लगा की अलमारी में रखे लाइटर के फटने से आगजनी की यह घटना हुई है आग को समय रहते बुझा लिया गया है कुछ दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.
Posted inMadhya Pradesh