बता दें कि मामला शहर कोतवाली के मवई गांव स्तिथ एक सटरिंग स्टोर का है जहाँ भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सटरिंग रखी थी अचानक वहाँ आग लग गई और धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रूप ले लिया धुंआ उठते देख आसपास के लोगो ने स्टोर मालिक को सूचना दी साथ ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे पर आग इतनी बढ़ चुकी थी कि बुझने नही सकती थी, स्टोर मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक आग बुझी तब तक स्टोर में रखी प्लाई सटरिंग का सारा सामान जलकर राख हो गया स्टोर मालिक रामबहादुर ने बताया की उसका लगभग डेढ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चला पाया है।
Posted inuttarpradesh