खरगौन – एनटीपीसी खरगोन में स्थापना दिवस का आयोजन

तीन वर्ष पूर्व 4 अप्रैल 2020 को एनटीपीसी खरगोन के यूनिट 2 के वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा हुई थी एवं एनटीपीसी खरगोन ने प्रोजेक्ट से स्टेशन का दर्जा प्राप्त किया था, इसे दृष्टिगत रखते हुए 4 अप्रैल को एनटीपीसी खरगोन के स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एनटीपीसी खरगोन ने कई उपलब्धियां अर्जित की एवं कई कीर्तिमान रचे। एनटीपीसी खरगोन का पहला कार्यालय वर्ष 2010 में खरगोन के गंगानगर में एक किराए के मकान में स्थापित किया गया था। तत्पश्चात वर्ष 2012 में यह कार्यालय खंडवा रोड स्थित नेशनल बैटरी सेंटर के द्वितीय एवं तृतीय तल पर स्थानांतरित हो गया। एनटीपीसी के सेल्दा साइट पर कार्यालय प्रारंभ होने तक कार्यालय वही से संचालित होता रहा। 4 अप्रैल 2020 को यूनिट 2 के वाणिज्यिक प्रचालन की घोषणा हुई और हम प्रोजेक्ट स्टेज से पावर स्टेशन की श्रेणी में आ गए। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए एनटीपीसी खरगोन 4 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाता है। आज इस अवसर पर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ प्रशासनिक भवन से हुआ। इस अवसर पर समस्त आमंत्रित अतिथिगण, समस्त कर्मचारी गण एवं अहिल्या महिला मंडल के सम्मानित सदस्य प्रशासनिक भवन में एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक श्री राजेश कुमार कनौजिया के द्वारा एनटीपीसी का ध्वज लहराकर किया गया। इसके बाद बालभरती स्कूल के बच्चों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री कनौजिया ने विगत वर्षों की एनटीपीसी खरगोन की चुनौती भरी यात्रा का उल्लेख किया एवं भविष्य की चुनौतियों हेतु तैयार रहने का वादा किया। इसके बाद उपलब्धियों को रेखांकित करने के दृष्टिकोण से गुब्बारे हवा में छोड़े गए एवं केक काटा गया। इस अवसर पर श्री एमएस छाबरा, महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण, श्री वी मोहन महाप्रबंधक, ईंधन प्रबंधन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम में एनटीपीसी खरगोन के पहले परियोजना प्रभारी श्री किशोर जी काले को भी आमंत्रित किया गया था जिनकी सम्मानित उपस्थिति ने सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनटीपीसी खरगोन के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी उपस्थित हुये। कार्यक्रम की समाप्ति श्री जे पी सत्यकाम, मानव संसाधन प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन से हुई। इसके बाद सभी सम्मानित अतिथि खरगोन स्थित आस्था ग्राम ट्रस्ट में पहुंचे एवं वहां आर एंड आर विभाग के सहयोग से 11 सीलिंग फैन ट्रस्ट को प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ अनुराधा को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने वर्ष 1998 में आस्था ग्राम ट्रस्ट की नींव रखी थी। कार्यकारी निदेशक खरगोन सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों ने आस्था ग्राम ट्रस्ट के बच्चों को भोजन परोसा। कार्यक्रम का समापन रात्रि में सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *