प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के प्रमुख आस्था का केंद्र श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जुन्नारदेव में रूद्र अवतार भगवान श्री हनुमतलला का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री हनुमान जी का अभिषेक, पूजन अर्चन, किया तत्पश्चात हनुमान चालीसा पठन के बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया। शहर के मध्य में स्थित इस श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर प्रातः काल से ही हनुमान भक्तों का तांता लग हुआ है। 🕉️शाम 7बजे से शहर भ्रमण पर निकलेगी श्री हनुमत लला की भव्य शोभायात्रा- बीते कई वर्षों की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के द्वारा भगवान श्री हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा संपूर्ण शहर भ्रमण पर निकाली जो अद्भुत एवं विशाल शोभायात्रा रही! अद्भुत झांकियां, डांस ,डीजे, गाजे बाजे नगाड़े एवं बैंड पार्टी के साथ ही आकर्षक का केंद्र रही मथुरा की राधा कृष्ण की झांकी एवं महाकाल की नृत्य झांकी ने सभी नगर वासियों का मन मोह लियाl विशाल शोभायात्रा के दौरान धर्म प्रेमियों एवं सनातन समाज के प्रबुद्ध जनों ने फल फ्रूट एवं भोग प्रसाद मिष्ठान का आयोजन कर नगर वासियों ने अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित कर भव्य शोभा यात्रा का स्वागत बड़े धूमधाम से कियाl सभी भक्तों ने संकट मोचन हनुमान जी महाराज से सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा अर्चन कर प्रार्थना कीl
Posted inMadhya Pradesh