मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा का है जहां आज हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में योगी सेना के कार्यकर्ता व ग्रामीण उप जिला अधिकारी कार्यालय खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने उप जिला अधिकारी खटीमा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी सक्रिय होती जा रही है और गरीब कम पढ़े लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रही है और धर्मांतरण करवा रही है जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा धर्मांतरण पर भारतवर्ष का पहला सख्त कानून उत्तराखंड में लागू कर दिया गया है लेकिन उसके पश्चात भी ईसाई मिशनरी के लोग काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं खटिमा मे इस पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी व एसएसआई अशोक कुमार कोतवाली खटीमा को ज्ञापन सौंपा गया उप जिला अधिकारी खटीमा द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द इस पर हम जांच करते हुए कार्रवाई करेंगे वही राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिस वक्त खटीमा में वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक हुआ करते थे उस वक्त धर्मांतरण पर पूरी तरीके से रोक लग गई थी लेकिन इस वक्त कांग्रेस के विधायक क्षेत्र में हैं और यह धर्मांतरण का कार्य भी चल रहा है और मैं क्षेत्रीय विधायक से भी निवेदन करता हूं कि इस धर्मांतरण पर रोक लगाने की कृपा करें अन्यथा राष्ट्रीय योगी सेना इस पर उग्र आंदोलन करेगी
Posted inUncategorized