महिदपुर में चौक बाजार स्थित रणजीत हनुमान मंदिर जिन्हें नगर सेठ के नाम से जाना जाता है वहां पर 5 तारीख से ही भव्य आयोजनों का कार्यक्रम चालू हुआ 5 तारीख से हवन व रुद्राभिषेक के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें 6 तारीख को हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह अभिषेक आरती के साथ कार्यक्रम चालू हुआ जिसमें नगर में ध्वज चल समारोह निकाला गया जहां पूरी नगर वासियों ने ध्वज चल समारोह का पुष्प वर्षा से स्वागत किया चल समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे इसी के साथ शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में हनुमान भक्त वहां पर पहुंचे उन्होंने हनुमान भगवान के दर्शन की और महा प्रसादी ली आपको बता दें कि यह हनुमान मंदिर ढाल तलवार धारी हनुमान के नाम से प्रसिद्ध है नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि रामायण में युद्ध के दौरान रण में जाने के लिए हनुमान जी ढाल तलवार लेकर युद्ध करने गए थे तभी से ही में रणजीत हनुमान कहा जाता है।
Posted inMadhya Pradesh