हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से आदिशक्ति जगत जननी के अवतरण स्वरूप कलश जवारे, मर्यादा पुरषोत्तम दीन दयाल प्रभु श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी, के बाद श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रकट उत्सव की धूम! बड़े हर्ष उल्लास के साथ सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा हनुमान जी के मंदिर मेँ हनुमान चालीसा,सुन्दर कांड एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन रखा गया और विश्व शांति की कामनाएँ की गईं! हनुमान जी के प्रकटोत्सव की ख़ुशी मेँ भंडारा महाप्रसाद भी वितरण किए गया!
Posted inMadhya Pradesh