आज बाजीराव पेशवा की समाधी स्थल रावेर खेड़ी में रात्रि को सुन्दर कांड किया गया। भजन गायक सियाराम पटेल,महेश मंत्री, जय बजरंग सुंदर काण्ड मंडली खेडी रावेर से, अनिल बिरला बाजीराव, दुर्गाराम पठान, दिलीप बिरला, नत्थू शाह,सचिन केवट, किशन केवट, राहुल पंवार, ने सहयोग किय। और आज सुबह भंडारे का आयोजन संदीप गुलिया डालियाखेडी की और से भोजन प्रसादी सभी श्रद्धालुओ को भोजन करवाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालूओ की भीड़ उमड़ी और धर्म का लाभ लिया। बताया गया कि हनुमान जयंती भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। भारत में हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव इस साल 6 अप्रैल 2023 को मनाया जा रहा है। हनुमान जी को संकट मोचन हनुमान कहा जाता है अर्थात् ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की साधना और स्मरण करनें से साधक भयमुक्त हो जाता है तथा उसके संकट कट जाते हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही संकट मोचन हनुमान जी पैदा हुए थे। इसीलिए प्रतिवर्ष यह तिथि उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। आज चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की तिथि है और हनुमान जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh