गुरुवार 06 अप्रैल 2023 को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डी समवाय,बन्नूबगीचा के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं मानव चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन सहायक कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर एवं डॉक्टर रौसेक कुमार चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल लखीसराय एवं डॉक्टर अंजुमन बानो के द्वारा शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 32 वी वाहिनी कमांडेंट श्री ललित कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी कमांडर जसवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम कछुवा, महाजनवा, सतघरवा से आये सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। कुल 103 मरीजो को देखा गया और उन्हें मुफ्त मे दवाइयां दी गई । कार्यक्रम के दौरान सुदूर ग्रामों से आये हुए लोगो और लाभार्थी को सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर, उप निरीक्षक अंकित त्यागी एवं डॉक्टर रौशेक कुमार चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल लखीसराय एवं डॉक्टर अंजुमन बानो , मेडिक्स सहायक उपनिरीक्षक समीर चक्की एवं सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार चानन प्रखंड के प्रमुख दिनेश यादव भलूई पंचायत के मुखिया प्रदीप पासवान एवम अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
Posted inBihar