आज दिनांक 5/4/2023 को मानव दिवस कर्मी पुनः श्रम नियोजन कार्यालय गए श्रम नियोजन विभाग के अधीक्षक श्री परवीन कुमार से मिलकर अपनी समस्या ईपीएफ कि 14 महीना का बकाया राशि, पीछे का एरियर , ड्यूटी 31 दिनो का भुगतान 26दिन का और भी कई सारी समस्या है ,जिसका समाधान के लिए अधीक्षक महोदय से मिले , अधीक्षक महोदय ने प्रमोद पंडित कम्पनी से भी प्रतिनिधि बुला रखे थे, कम्पनी प्रतिनिधि अमित कुमार प्रजापति कहा कि बिजली बोर्ड जितना राशि भुगतान किया हम देते जा रहे हैं, 14 महीना का ईपीएफ जेबीवीएन अभी तक भुगतान नहीं किया है जब भी जेबीवीएन भुगतान करेगी हम राशि ईपीएफ में जमा कर देंगे, श्रम नियोजन अधीक्षक परवीन कुमार ने बताया कि जब मानव दिवस कर्मी से 31दिन ड्यूटी लिया जा रहा है तो,इन्हे 31 दिन का हाजरी होनी चाहिए और चार दिन का ओवर टाइम भी मिलनी चाहिए ,हम इस बारे में संबंधित कम्पनी और विभाग से बात करेंगे। इससे पहले मेंडेज प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक भी 14 महीने का ईपीएफ एवम अन्य मांग नही मिला है,कतरास प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कहा कि अभी तक होलीडे का पैसा नहीं मिला है , जब कि हम पिछले महीना में भी यहां आए थे ।लगभग ढाई सौ मानव दिवस कर्मी आज लेवर ऑफिस में मौजूद थे जिनमे मनोज सिंह,मनोज कुमार ,बिंदेस्वरी प्रसाद,संजय कुमार, रविन्द्र कुमार सोनार,परवीन कुमार,रंजीत कुमार सिंह, जीतन कुमार ,देवेंद्र यादव, मो बाबर हुसैन,स्लालुद्दीन,भीम रावत,आदि।
Posted inJharkhand