हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम खड़की के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। पानसेमल तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम खड़की में हनुमान जी का मंदिर स्थित है । जहां जय बजरंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर में साफ सफाई कर पूरे मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया गया । क्रिकेट क्लब के सदस्य गोविंद चौहान ने बताया कि जब खड़की गांव बसा था तो हनुमान मंदिर नहीं था। फिर गांव वालों ने यहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की व बाद में मंदिर का निर्माण भी किया गया । मंदिर निर्माण के करीब 20 साल के बाद से ही यहां हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की आराधना कर, पूजा अर्चना कर महा भंडारा आयोजित किया जाता है ।जिसमें ग्राम सहित आसपास के ग्रामीण से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं ।करीब 2000 से भी अधिक श्रद्धालु इस महा प्रसादी का पुण्य लाभ लेंगे।नगर के शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय,शिव टेकडी,सहित अन्य स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजन किए जायेंगे।
Posted inMadhya Pradesh