ग्वालियर। देश सेवा के लिए फौज में जाने का जज्बा भारतीय युवाओं में खूब नजर आता है, ग्वालियर चंबल अंचल में तो युवा ही नही बच्चे भी देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में ऐसी ही तस्वीर सामने आए जहां एक मासूम बच्चा फ़ौज में जाने का सपना देखने के लिए फौजी वर्दी पहनकर पुलिस अफसर से दोस्ती करने पहुंच गया। एसडीओपी संतोष पटेल ने नन्ने बच्चे रत्नेश आदिवासी से सवाल किया कि वो फ़ौज में क्यो भर्ती होना चाहता है। रत्नेश ने बताया कि वह देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होना। रत्नेश ने फौजी की वर्दी में फौजी की तरह ही परेड करके दिखाई और उसके बाद उसने सैल्यूट भी मारा। एसडीओपी संतोष पटेल मैंने रत्नेश का जज्बा देखकर उसकी तारीफ की और नन्हे रत्नेश को अपनी तरफ से एक केप गिफ्ट देकर उसे शुभकामनाएं दी।
Posted inMadhya Pradesh