जमुई – चरकापत्थर थाना क्षेत्र में जंगल से नक्सल कमांडर सुरंग यादव का सहयोगी नक्सली राजू यादव …

जमुई, 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ o शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई जिले के पहाड़ी जंगली इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव एवं चरकापत्थर थाना के प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में एक वांटेड नक्सली राजू राय उर्फ राजू यादव पिता बीजो राय उर्फ बीजो यादव गांव बिशनपुर को चकाई थाना अंतर्गत कर्माचातर के जंगली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया नक्सली, झारखंड के बड़े नक्सल कमांडर रोशन दा उर्फ बलबीर दा का खास सहयोगी रह चुका है। बिहार में ये नक्सल कमांडर सुरंग यादव का भी सहयोगी रहा है। इसे नक्सल ग्रुप का दुर्दांत नक्सली माना जाता था। इस पर जमुई जिले के खैरा, सोनो एवं चरकापत्थर थाने में अनेकों केस दर्ज हैं। यह अभी झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना अंतर्गत जगसिमर गांव में छुप कर रह रहा था और लेवी के माध्यम से संगठन को रुपए पहुंचा कर संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ था। इसके अलावा इसको पूर्वी बिहार एवं पूर्वोत्तर झारखंड विशेष एरिया समिति सेक्रेटरी प्रवेश दा एवं प्रवक्ता अरविंद यादव का काफी करीबी बताया जा रहा है। यह तकरीबन 19 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था। पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *