2 April 2023 को शिवपुरी बाईपास स्थित पाठशाला शिक्षण संस्थान में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उद्घाटनकर्ता पूर्व बीडीओ डॉक्टर गौतम कृष्ण थे। डॉ गौतम कृष्ण एवं पाठशाला के निदेशक पप्पू सर तथा गणमान्य अतिथि एवं शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। निदेशक पप्पू सर ने बताया कि पाठशाला में दसवीं कक्षा में कुल 25 छात्र-छात्रा थे सभी छात्र – छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उनमें हर्षराज-463, यश कृष्णा-459, सरोज कुमार-455, नैना भारती-446, अंकेश कुमार-444, सहदेव कुमार-419, सोनू निगम-409, दिलखुश-,404, साक्षी और प्रत्येश ने 400 अंक प्राप्त किया। इन सभी सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ गौतम कृष्ण,विशिष्ट अतिथि अनिल गोप, अशोक यादव, मुखिया सुधांशु कुमार, प्रोफेसर रामकुमार, प्रोफेसर अजय अंकोला एवं रामस्वरूप बाबू ने मेडल और शिल्ड देकर सम्मानित किया तथा सभी सफल प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्हें आगामी परीक्षा में भी स्टेट टॉपर बनने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। इस सम्मान समारोह में पाठशाला के सभी शिक्षक सुनील सर, संजीव सर,रमण सर, एस के वर्मा सर, सुरेन्द्र सर, खगेश सर, संतोष सर, राजेश सर, अजय सर, सी के यादव सर और बच्चों के अभिभावक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Posted inBihar