जमुई [ झाझा ] मंगलवार को आदिवासी समाज के बच्चों के लिये प्रखंड क्षेत्र आस्ता में बनाये गये एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा सहित अन्य सुविधा न मिल पाने से नाराज दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की व्यवस्था को लेकर आवाज उठाया। ग्रामीणों के साथ जिप सदस्य धर्मदेव यादव विद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर विद्यालय पहुॅचकर वास्तविक स्थिति की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार से लिया। जिप सदस्य ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष विद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर सवाल भी किया जायेगा। प्रधानाध्यापक ने इस संदर्भ में कहा कि कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी को समस्या को लेकर जानकारी दी गई है। संसाधन की कमी होने के कारण परेशानी आ रही है। बच्चों को पेयजल के लिये काफी परेशानी होती है। साथ ही साथ अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब हो जाये तो उसका ईलाज भी नही हो पाता है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय की लचर व्यवस्था यह है कि विद्यालय में 230 बच्चो के लिये मात्र तीन शिक्षक ही है। एक क्लास में दो से तीन अलग अलग कक्षाओं के बच्चों को सम्मलित करके ही पढ़ाया जाता है। विद्यालय में न बच्चों को सही रूप से शिक्षा मिल रही है न ही अन्य कोई सुविधा जिसके कारण बच्चों को जहाॅ आगे बढ़ना चाहिये लेकिन बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में पीछे होते जा रहा है। मौके पर अभिभावक बिंदु कश्यप, श्याम मंराडी, धमेंद्र मुर्मू, सुखदेव, बबली हेम्ब्रम सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे ।
Posted inBihar