नवीन सत्र शुरुआत के पहले दिन सौदान सिंह शिक्षण संस्थान ने हवन पूजा पाठ आदि कर प्रवेश किया प्रारंभ आपको बता दें की शमशाबाद के खानपुर डीएन कोल्ड स्टोरेज के पीछे सौदान सिंह शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राहुल सर एवं प्रधानाचार्य अमित कुमार व अन्य अध्यापक गणों के साथ हवन पूजा पाठ कर व मां सरस्वती की बंदना कर के प्रवेश किया प्रारंभ जिसमें राहुल सर ,विनोद सर, अमित सर, रोजी कुमारी ,अक्षय सर ,डीपी सर, धीरेंद्र सर ,श्यामू सर, विकास सर ,शिल्पी कुमारी, विकास सर , आदि लोग मौजूद रहे विद्यालय की विशेषताएं- छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर की उचित व्यवस्था अनुभवी ब योग्य शिक्षकों द्वारा संस्कार युक्त शिक्षा, कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं , शारीरिक विकास हेतु सुसज्जित क्रीडा स्थल की व्यवस्था ,अंग्रेजी व कंप्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान ,प्रतिमा स्कूल समिति के समक्ष अभिभावक गोष्टी, बच्चों के आवागमन हेतु वाहनों की उचित व्यवस्था, सभी कक्षाओं में प्रवेश लिखित व मौखिक परीक्षाओं के आधार पर, विद्यालय में बिजली हेतु जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी
Posted inuttarpradesh