कैमूर जिले के जिला मुख्यालय नगर पालिका भवन मे एवं भगवानपुर प्रखंड कार्यालय सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले के 29 मतदान केंद्रों पर अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. कहीं किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. गया 02 स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए गया सहित कुल आठ जिले आते हैं. जिनमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिला शामिल है. इन आठों जिलो में स्नातक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 838 है. जबकि शिक्षक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 19 हजार 534 है. वही कैमूर मे मतदाताओं की बात करें तो 16685 मतदाता अपने मताधिकार का कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग शांति तरीके से कर रहे हैं। गया निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता रविशंकर अग्रवाल ने कहा कि गया स्नातक का कोई प्रत्याशी दरवाजे पर आए या ना आए आप से मिले या ना मिले फिर भी आप मताधिकार का प्रयोग जरूर करें लोकतंत्र में मताधिकार करने का हर नागरिक को अधिकार है इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वहीं शहर के यूथ आईकॉन कहे जाने वाले तथा गया स्नातक में पहली बार मतदान करने वाले पंकज कुमार चौरसिया ने कहा की जिसको भी वोट दिए हैं वह अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो गया स्नातक के सभी लोगों का समस्याओं का निपटारा करने में सक्षम होंगे।
Posted inBihar