औरंगाबाद के हसपुरा में एक विवाहिता की हत्या दहेज के दरिंदो पिट पिट कर कर दिया है घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के बरेलीचक गाँव की है जहाँ हत्या का आरोप उसके पति ,सास व ससुर पर लगाई जा रही हैं घटना विती शाम का है। इस संबध में विवाहिता का पिता योगेंद्र सिंह ने हसपुरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन विवाहिता के पिता जो ओबरा थाना के भरुब गांव निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया है वह अपने पुत्री बबिता कुमारी उर्फ संध्या की शादी हसपुरा थाना के बरेलीचक निवासी राजेन्द्र सिंह के छोटे बेटे विमल प्रकाश उर्फ चुन्नु से 2017 में किया था। शादी के कुछ महीने तक सब ठीक से चल रहा था।उसके बाद बेटी के ससुराल वाले ने उनसे फोर व्हीलर के लिए पांच लाख रुपये की मांग करता था। इसके लिए दोनों पक्षों में कई बार समझौता भी हुआ था। घटना के दिन विवाहिता के फूफा बेल्हाड़ी निवासी संजय सिंह भी समझाने – बुझाने आये थे लेकिन बबिता को उनसे नहीं मिलाया गया। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि उसे जानकारी मिला कि उनकी बेटी का हत्या कर दिया गया है। जब सारे परिवार अपने बेटी के घर पहुँचे तो पाया कि घर में ताला लगा हुआ। आस – पड़ोस के लोगों से पता चला कि विती शाम 7 बजे काले रंग के स्कार्पियो में शव को लादकर घर के सारे सदस्य कहीं चले गए है। विवाहिता के पिता ने हसपुरा थाना में आवेदन देकर बेटी की हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप विवाहिता के पति चुन्नु ,ससुर राजेन्द्र सिंह, सास बीजांति देवी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया।जांच के दौरान फोरेंसिक के टीम ने घटना स्थल से कई सबूत इकठ्ठा किया है। जिसमे खून से सने कपड़े और ब्लेड बरामद हुए है हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद व एसआइ श्रीपति मिश्रा ने घर मे रखे हर समान को बारीकी से जाँच किया तो घटना स्थल से खून से सने विवाहिता सहित अन्य कपड़े, खून साफ किया हुआ जुट का बोरा, ब्लेड, खून लगा लाठी,चूड़ी समेत कई समान बरामद किया है फोरेंसिक टीम ने नमूना एकत्र कर जाँच के लिए अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सबूत मिल गया है।जल्द ही सारा मामला का उद्भेदन हो जाएगा। बुधवार के दोपहर ढाई बजे तक विवाहिता से हुई थी बात बबिता की फूफा संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को विवाहिता के ससुर राजेन्द्र सिंह ने फोनकर कहा कि मेरे बेटा और पुत्रबधू बहुत झगड़ा कर रहें है। आप आकर समझाइए चुकी संजय पहले भी समझौता करा चुके थे इसलिए इसे गंभीरता से नहीं लिया।इसी बीच लगातार उनकी पत्नी बबिता की बात होता रहा। ढाई बजे के बात नहीं हुआ।संजय जब समझाने उनके घर पहुंचे तो चुन्नु ने कहा कि बबिता आपसे बहुत डरती है इसलिए सामने नहीं आना चाहती है। उसके बाद चुन्नु और राजेंद्र सिंह दूसरे घर पर ले जा कर बातचीत किया जहाँ चुन्नु ने अब से झगड़ा नहीं करने का आश्वासन दिया। उसके बाद संजय अपनी बहन के घर मोहन बिगहा चले गए जहाँ रात 8 बजे सूचना मिला कि बबिता का हत्या हो गया है।बबिता के ससुराल वालों का मोबाईल भी बंद हो गया था।उसके बाद सभी हसपुरा थाना पहुंचे जहाँ घटना की जानकारी हसपुरा थाना के पुलिस को दिया गया हसपुरा थाना के पुलिस शव की तलाश में जुट गई हैअब यह देखना लाजमी होगा की क्या विवाहिता की हत्या हुआ है की नहीं यह सारा राज विवाहिता को मिलने के बाद ही खुलासा हो पायेगा हसपुरा पुलिस की पहली प्राथमिकता है बविता को बरामद करना है। पुलिस अभी तक विवाहिता के बारे कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।पुलिस लगातार प्रयास कर रही है की किसी भी परिस्थिति में विवाहिता को जिंदा या मुर्दा बरामद किया जाये लेकिन अभी तक हसपुरा पुलिस की हाथ खाली है
Posted inBihar