कैमूर जिले के भभुआ शहर में पुलिस प्रशासन के द्वारा 4 से अधिक डीजे बजाने पर प्रतिबंध को लेकर राम भक्तों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं इस संबंध में भभुआ नगर के पूर्व सभापति जॉनी आर्य ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जो मनमानी की जा रही है यह सरासर गलत है मोहनिया, कुदरा, रामगढ़ एवं अन्य जगहों पर 4 से अधिक डीजे बजाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन कैमूर जिले के भभुआ शहर में 4 से अधिक डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा पुलिस प्रशासन द्वारा ग उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा के लिए ही डीजे लगाया जाता है डीजे कोई बम नहीं है कि उसके बजने से लोग मर जाएंगे लेकिन पता नहीं प्रशासन को कौन सी सनक है की 4 से अधिक डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रही है। यदि प्रशासन के तरफ से हम लोगों को भगवान राम की शोभायात्रा निकालने के लिए चार डीजे से अधिक डीजे बजाने के लिए रोका जाएगा तो सभी राम भक्त जुलूस नहीं निकालेंगे। वही इस संबंध में सदर एसडीपीओ भभुआ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन जारी है उसका अनुपालन किया जा रहा है। कहां पर क्या हो रहा है कितने बज रहे हैं डीजे उससे हमको कोई मतलब नहीं है हमारे बरीय पदाधिकारियों का जो निर्देश है कि 4 से अधिक डीजे नहीं बजाना है तो नहीं बजाना है यदि उससे अधिक डीजे बजाए जाता है तो जो नियम संगति उचित कार्रवाई की जाएगी।
Posted inBihar