लक्खीसराय – मनरेगा,आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के पंचायत कार्यों का सोशल ऑडिट होगा…

वित्तीय वर्ष 2022से 2023 ऑडिट के अनुसार इस बार 2023 से 2024 का वित्तीय वर्ष सोशल ऑडिट करने को लेकर प्रखंड कृषि सभागार में बैठक 28 मार्च मंगलवार को की गई। बैठक में जो योजना पूर्व में जैसे मनरेगा,आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना जिसमे काम पंचायत में हुई है उसका एक अप्रैल से सोशल ऑडिट होना तय किया गया। इसको लेकर तीन विभाग के कर्मी के साथ बैठक की गई। जिस पंचायत में इस योजना का जो क्रियान्वयन किया गया उसका सोशल ऑडिट 6 दिनों में पूरा किया जाना है जो 1 अप्रैल से शुरू कर लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए इसका पूरे वित्तीय वर्ष में कलैंडर जारी किया गया है इसके अनुसार 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक 4 पंचायत लिया गया है उसके बाद फिर 6 दिनों का राउंड कर अलग-अलग पंचायतों में ऑडिट किया जाना है। अगर कामों में कमियां पाई जाती है तो अंतिम दिन पंचायतों में ग्रामसभा जनसुनवाई रखी जाती है। कमियों को पंचायत स्तर पर रखा जायेगा और उसका वहीं पर निराकरण करने का किया जाएगा। यह ग्रामसभा जनसुनवाई सोशल ऑडिट टीम के द्वारा रखी जाती है इसमें जूरी के सदस्य होते हैं और गाइडलाइन के हिसाब से कार्य किया जाता है इसके साथ इसमें लाभार्थी होंगे उनके द्वारा कार्य किया जाएगा। बैठक की सारी जानकारी रंजीत कुमार विशेष प्रशिक्षित टीम सदस्य जिला लखीसराय के द्वारा दी गई। बैठक में पीआरएस राजीव कुमार, महेश कुमार, अरविंद कुमार, पर्यवेक्षक विजेंद्र कुमार, पवन कुमार,शशि कुमार, राहुल कुमार, विक्की कुमार,कुंदन कुमार, सुमित कुमार,अमित कुमार,गुलशन कुमार, जी ए एस के शैलेश कुमार,शंकर कुमार, रवि शंकर कुमार, सौरभ कुमार, शैलेंद्र कुमार, डीआरपी लखीसराय जितेंद्र कुमार, आवास पर्यवेक्षक चानन प्रखंड पंकज कुमार, सोशल ऑडिटर पंचायत स्तरीय चंदन कुमार शामिल हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *