मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक और सहायक सचिव महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज फूलबाग चौराहे से पैदल पद यात्रा के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। वीओ- मीडिया को जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन के 23000 ग्राम रोजगार सहायक के आवाहन पर 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे, ग्राम रोजगार सहायक सहायक सचिव की मांगे नहीं माने जाने पर 19 मार्च से 31 मार्च तक कलम बंद हड़ताल पर चल रहे हैं, लगातार अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी भोपाल में समस्याओं के लिए अवगत करा चुके हैं, इसके बावजूद भी हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए हम सभी कर्मचारियों के द्वारा फूलबाग चौराहे से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
Posted inMadhya Pradesh