धरहरा/मुंगेर : आपको बता दें कि जिला मुंगेर धरहरा अंचल इटवा गाँव निवासी सुमन देवी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन कब्जाने के आरोप में जिलाधिकारी को शिकायत की। वहीं पीड़िता सुमन देवी ने आरोप लगाया है की बीते 24 मार्च को मुंगेर जिले के धरहरा के इटवा निवासी सुधाकर सिंह, जिला जमुई सिकंदरा थाना क्षेत्र धनवे निवासी पूनम देवी, धरहरा अंचल के राजस्व कर्मचारी प्राण बल्लन सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्ति उनकी भूमि घर पर आये और उनके घर का ताला तोड़ने लगे वहीं पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे और दुष्कर्म करने की कोशिश की और कहा कि तुमने इसकी शिकायत अगर किसी अधिकारी से की तो तुम्हें जान से मार देंगे। वहीं घटना को लेकर पीड़िता ने धनहरा थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पीड़िता ने बताया की उन्होंने यह जमीन ब्रह्मदेव सिंह से लिया था, वहीं पीड़िता का कहना है कि सुधाकर सिंह ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को अपनी सास पूनम देवी के नाम पर लिखवा दिया। पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे पति स्व प्रभाकर सिंह का देहांत हो गया, हम किसी तरह से दिल्ली में कामकाज करके बच्चों को पाल रहे हैं। वहीं सुमन देवी ने बताया कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन कब्जाने के आरोप में जिलाधिकारी को कुछ दिन पूर्व शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं धरहरा के इस मामले में जिलाधिकारी ने सीओ पूजा कुमारी को जांच का आदेश दिया। वहीं पीड़िता का कहना है कि हमने सीओ को तीन बार आवेदन दिया है, पहला आवेदन दिनांक 20 अगस्त 2022 को दिया वही दूसरा आवेदन 10 अक्टूबर 2022 को दिया जिसका कोर्ट के द्वारा नोटिस भी दिया गया था जिसमें कोर्ट ने मोटेशन न होने का निर्देश दिया था। लेकिन वहीं आरोपियों ने पैसा खिलाकर मोटेशन करवा लिया, जबकि हमने पहले से मोटेशन करवा रखा है और हर वर्ष रसीद भी कटवाते हैं। वहीं पीड़िता सुमन देवी ने धरहरा की अंचल अधिकारी पूजा कुमारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि धरहरा अंचलाधिकारी ने आर्डर शीट में लिखा की दाखिल खारिज संभव नही है। वहीं उन्होंने आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। इसके बावजूद अंचलाधिकारी ने कागज को दूसरे पक्ष को जेनरेट कर दिया। वहीं पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Posted inBihar