चतरा – सीसीएल कर्मी संजय यादव की हत्याकांड का टंडवा पुलिस ने किया उद्भेदन,महिला समेत तीन आरोपी …

अम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी संजय कुमार की हत्याकांड का टंडवा पुलिस ने इस मामले को उद्भेदन कर महिला समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत चतरा भेज दिया है।गिरफ्तार अपराध कर्मियों में प्रदीप गांझू उम्र करीब 30 वर्ष पिता अंदु गांझू ग्राम होनहे थाना टंडवा जिला चतरा,रोहन यादव उम्र करीब 30 वर्ष पिता फागुन यादव ग्राम होनहे थाना टंडवा जिला चतरा एवं एक महिला जिसका नाम पूर्णिमा देवी है जो 8 बच्चे की मां है ये भी ग्राम होनहे थाना टंडवा जिला चतरा का रहने वाले है जो इस कांड में शामिल है। इस मामले का उद्भेदन को लेकर चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।एसआईटी टीम इस मामले को लेकर काफी गंभीरता दिखाते हुए अनुसंधान में सफलता हासिल की है।आपको बता दें कि संजय यादव के हत्या के दिन टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह एवं टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण के लिए फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा कई महत्वपूर्ण तथ्य एवं साक्ष्य एकत्रित की गई थी।जिसके आधार पर अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्य की सहायता से कांड का उद्भेदन किया गया।इस मामले की खुलासा करते टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि घटना का मुख्य कारण मृतक संजय कुमार का एक महिला के साथ अवैध संबंध एवं होनहे के कुछ व्यक्तियों के साथ पूर्व में जमीन का विवाद होना पाया गया। इन्हीं कारणों से अपराध कर्मियों के द्वारा षड्यंत्र कर महिला के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया गया।अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य भी प्रकाश में आई कि वर्ष 2018 में जिला हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत मृतक संजय कुमार के ऊपर सीसीएल के भूमि अधिग्रहण के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई थी जिसमें मृतक के सहकर्मी शंभू प्रसाद राणा की मृत्यु हुई थी।इस संदर्भ में कटकमदाग थाना कांड संख्या 109/2018 दर्ज किया गया था साथ ही इस घटना के उपरांत मृतक शंभू कुमार राणा की पत्नी के द्वारा मृतक संजय कुमार के विरुद्ध षड्यंत्र कर हत्या किए जाने का आरोप में कटकमदाग थाना कांड संख्या 33/2019 में कांड दर्ज कराया गया था।आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस कांड में अब तक के अनुसंधान में महिला समेत आठ से दस अपराध कर्मियों की संलिप्तता प्रकाश में आया है। यह सभी अपराधकर्मी ग्राम होनहे एवं उसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं।टंडवा पुलिस द्वारा ये सभी अपराध कर्मियों की सत्यापन किया जा चुका है।फिलहाल एसआईटी टीम के द्वारा छापेमारी अभियान में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर टंडवा पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। जिसका कांड संख्या 58/2023 जो चौबीस मार्च दो हजार तेइस धारा 302/201/120(b)/34 भा 0द 0 वी 0 दर्ज की गई है।शेष अपराध कर्मियों को एसआईटी टीम के द्वारा शीघ्र छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा।8 से 10 अपराध कर्मी फिलहाल गिरफ्तारी के डर से क्षेत्र छोड़कर फरार हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से टंडवा पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद की है। छापेमारी दल में शामिल टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक अमर कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार,उमानाथ सिंह,राजेश राम समेत टंडवा थाना रिजर्व गार्ड एवं टंडवा अनुमंडल क्यू आर टी टीम शामिल थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *